सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव , बच्चों का तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत….

सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल गांवा में बच्चों का हुआ भव्य स्वागत...

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
बच्चों का तिलक लगाकर व पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गावां (पटना)। गुरुवार को सत्र 2025-26 की शुरुआत के अवसर पर सीनियर मॉडर्न पब्लिक स्कूल, पटना में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के पहले दिन को खास और यादगार बनाने के लिए विशेष आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई, जिसके पश्चात सभी नवप्रवेशित छात्रों का तिलक लगाकर और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। स्कूल परिसर में नवसत्र की रौनक साफ झलक रही थी। कक्षाओं में बच्चों का आपसी परिचय कराया गया और उन्हें नए माहौल से परिचित कराया गया।

विद्यालय के निदेशक रणवीर कुमार ने जानकारी दी कि इस सत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष योजना तैयार की गई है, जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ-साथ नैतिक शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार कई नई शैक्षणिक और सह-पाठ्य गतिविधियाँ शुरू की जा रही हैं, जिन पर आज से ही अमल भी शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे समय रहते नामांकन कराकर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में पहला कदम बढ़ाएँ।

इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और अभिभावकगण उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में सभी बच्चों को टॉफी व स्वागत गिफ्ट भी दिए गए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page