गिरिडीह: बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज, गिरिडीह में मंगलवार को जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बैनर तले संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में जल संरक्षण की शपथ दिलाकर की गई। इस मौके पर डॉ. शालिनी खोवाला ने प्रशिक्षु छात्रों को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि जल पृथ्वी पर जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जल केवल दैनिक जीवन ही नहीं, बल्कि कृषि, उद्योग और अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करता है। इसलिए हमें जल का विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए और अनावश्यक बर्बादी को रोकना चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि घरों के आसपास गड्ढे खोदकर बेकार पानी को एकत्र किया जाए और हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। इससे जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
प्रशिक्षु छात्रों ने कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज द्वारा गोद लिए गए गाँव में जाकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। साथ ही, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने घर के बाहर किसी बर्तन में पानी रखें, ताकि पशु-पक्षियों को पानी की कमी न झेलनी पड़े।
इसके अलावा प्रशिक्षुओं ने गाँव के छोटे बच्चों के बीच कॉपी और पेंसिल का वितरण भी किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एनएसएस समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर जमैयार, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।