रांची: झारखंड कैबिनेट ने हाल ही में ‘ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना’ को मंजूरी दे दी है। इस योजना का उद्देश्य झारखंड के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों की परंपराओं, जरूरतों और विशिष्टताओं से छात्रों को अवगत कराना है। राज्य सरकार की इस पहल के तहत राज्य के निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्रों को अनिवार्य रूप से इंटर्नशिप करानी जाएगी।
योजना के अंतर्गत छात्रों को 8 सप्ताह की इंटर्नशिप करनी होगी, जिसमें उन्हें दो माह के लिए 10,000 रुपये की राशी दी जाएगी। वहीं, छात्रों को मार्गदर्शन देने वाले मेंटर को भी 8 सप्ताह के लिए कुल 20,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
सरकार की योजना है कि राज्य की 4,345 पंचायतों में इस योजना की शुरुआत की जाए, जिसमें झारखंड के 17,380 छात्रों का चयन किया जाएगा। इस इंटर्नशिप के माध्यम से छात्र पंचायत स्तर पर जाकर स्थानीय समस्याओं, जरूरतों और सांस्कृतिक विशेषताओं का अध्ययन करेंगे।
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसी लोक कलाएं, संगीत, जीवनशैली और परंपराएं हैं जिन्हें अब तक व्यापक पहचान नहीं मिल पाई है। यह योजना इन सब को एक नई पहचान देने में सहायक होगी। साथ ही, छात्र जमीनी स्तर पर जाकर यह जान पाएंगे कि पंचायतों में किस प्रकार की समस्याएं हैं और वहां की स्थानीय आवश्यकताएं क्या हैं।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”