वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को नशे की हालत में सात दिनों तक अलग-अलग जगहों पर ले जाकर 23 आरोपियों ने गैंगरेप किया।
पीड़िता के मुताबिक, यह भयावह सिलसिला 29 मार्च 2025 को शुरू हुआ, जब वह अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी। रास्ते में उसकी मुलाकात राज विश्वकर्मा नामक युवक से हुई, जो उसे लंका स्थित एक कैफे में ले गया और रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया।
अगले दिन 30 मार्च को समीर नाम के युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे बाइक से रास्ते में ले जाकर छेड़खानी की। 31 मार्च को आयुष नामक युवक ने अपने पांच साथियों – सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर – के साथ मिलकर युवती को एक कैफे में नशा कराकर बारी-बारी से रेप किया।
इसके बाद साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, सोहेल, शोएब और अन्य कई आरोपी अलग-अलग दिन युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाते रहे और गैंगरेप करते रहे।
किसी तरह 4 अप्रैल को पीड़िता अपने घर पहुंची और मां को आपबीती सुनाई। परिजनों ने तत्काल पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। यह मामला प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”