जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है। हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। प्रशासन ने एक आतंकी का घर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया, जबकि दूसरे आतंकी के घर को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक आईईडी से उड़ाया गया घर आतंकवादी आदिल का बताया जा रहा है, जो पहलगाम हमले में शामिल था। यह कार्रवाई अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के त्राल इलाके के गोरी गांव में की गई है।
इसके अलावा, दक्षिण कश्मीर के त्राल में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी आसिफ शेख के घर को भी बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा स्थानीय आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से आतंकियों को यह संदेश दिया जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।