बारामूला (जम्मू-कश्मीर): नियंत्रण रेखा (LoC) के पास आतंकियों की एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने बुधवार को नाकाम कर दिया। बारामूला जिले के उरी सेक्टर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से दो AK सीरीज की राइफलें, एक आईईडी और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।
सेना की चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया कि 2-3 आतंकवादी उरी नाला क्षेत्र से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”