झारखंड सरकार राज्य के कलाकारों के लिए एक नई बीमा योजना शुरू करने जा रही है। वकीलों की तर्ज पर तैयार की गई इस योजना के तहत सरकार कलाकारों के लिए 5 लाख रुपये तक का बीमा उपलब्ध कराएगी और प्रीमियम का भुगतान स्वयं करेगी।
इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के कलाकारों को दी जाने वाली 4000 रुपये मासिक पेंशन योजना को भी सरल बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पात्र कलाकारों को इसका लाभ मिल सके।
यह फैसला बुधवार को पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में विभागीय सचिव मनोज कुमार, पर्यटन निदेशक अंजली यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में यह जानकारी सामने आई कि अब तक राज्य में केवल एक कलाकार को ही पेंशन योजना का लाभ मिला है। इसके पीछे अनुशंसा प्रक्रिया की लापरवाही को जिम्मेदार माना गया। इस समस्या के समाधान के लिए अब एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा। इस पोर्टल पर कलाकार हर महीने की 1 से 30 तारीख तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद राज्यस्तरीय कमेटी आवेदन की जांच कर संबंधित जिले से रिपोर्ट मांगेगी। यदि रिपोर्ट सही पाई गई तो कलाकार को पेंशन स्वीकृत की जाएगी।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”