केंद्र सरकार के प्रमुख अभियान जेम पोर्टल (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) के तहत बुनकरों, कारीगरों, सूक्ष्म उद्यमियों, महिलाओं, आदिवासी उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को सरकारी बाजारों तक पहुंचने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इस पहल से छोटे व्यवसायियों को उचित मूल्य पर अपना सामान बेचने का मौका मिल रहा है।
इसी क्रम में, भाजपा केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में झारखंड की जेम पोर्टल प्रभारी प्रो. विनीता को “उत्कृष्ट महिला सम्मान” से नवाजा गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानथि श्रीनिवासन ने किया, जिसमें देशभर से कई महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद, प्रो. विनीता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की महिलाएं सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर हो रही हैं। यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्षा वानथि श्रीनिवासन, झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, कार्यक्रम प्रभारी उषा बाजपेई, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।