SBI ने बदली ATM से पैसे निकालने की लिमिट, बढ़े ट्रांजेक्शन चार्ज – जानिए नया नियम

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा में बड़ा बदलाव किया है।

2 Min Read
Highlights
  • मंथली एवरेज बैलेंस के आधार पर मिलेगी फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा
  • अब SBI के एटीएम से मासिक 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सीमा तय की गई है।
  • SBI और अन्य बैंकों के एटीएम से निकासी की सीमा में बदलाव
  • लिमिट पार करने पर लगेगा 15 से 21 रुपये तक का शुल्क
Share This News

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा में बड़ा बदलाव किया है। यह नया नियम 1 फरवरी 2025 से लागू है और यह सभी SBI खाताधारकों पर प्रभावी रहेगा। यह कदम डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और एटीएम चार्ज संरचना को आसान बनाने के मकसद से उठाया गया है।

अब SBI के ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से प्रत्येक महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे, जबकि अन्य बैंकों के एटीएम से 10 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी।

बैलेंस पर आधारित नई ट्रांजेक्शन नीति
अगर कोई ग्राहक अपने बचत खाते में ₹25,000 से ₹50,000 के बीच एवरेज मंथली बैलेंस बनाए रखता है, तो उसे अन्य बैंकों के एटीएम से सिर्फ 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी। वहीं अगर कोई ग्राहक ₹1,00,000 तक का बैलेंस मेंटेन करता है, तो उसे SBI और अन्य बैंकों के एटीएम से अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन का लाभ मिलेगा।

फ्री लिमिट पार करने पर लगेगा चार्ज
मासिक फ्री ट्रांजेक्शन सीमा पार करने पर, SBI के एटीएम पर प्रति ट्रांजेक्शन ₹15 + GST और अन्य बैंकों के एटीएम पर ₹21 + GST का शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट के लिए SBI एटीएम पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। अन्य बैंकों के एटीएम पर इन सेवाओं के लिए ₹10 + GST का शुल्क निर्धारित किया गया है।

RBI ने भी बढ़ाया ट्रांजेक्शन शुल्क
इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी घोषणा की है कि 1 मई 2025 से एटीएम ट्रांजेक्शन का अधिकतम शुल्क बढ़ाकर ₹23 प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया जाएगा। यह बदलाव इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि के कारण किया गया है। वर्तमान में यह राशि ₹21 है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Exit mobile version