गिरिडीह: बरगंडा स्थित साइंस वर्ल्ड में रविवार को टैलेंट सर्च प्रतिभा सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर टैलेंट सर्च परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें शहर के कई शिक्षाविद् और गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह के प्राचार्य श्री मनोज सर मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में गर्ल्स हाई स्कूल पचंबा की प्रिंसिपल श्रीमती शमा परवीन, अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल दुम्मा के प्राचार्य श्री विनोद कुमार, और करियर काउंसलर श्री सुमन गुप्ता शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर के करियर काउंसलर श्री सुमन गुप्ता ने छात्रों को दसवीं के बाद उपलब्ध करियर विकल्पों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने साइंस, कॉमर्स, पॉलिटेक्निक और आईटीआई जैसे क्षेत्रों में भविष्य की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
मुख्य अतिथि मनोज सर ने विज्ञान और तकनीक की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अनुशासन और समय की पाबंदी के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने साइंस वर्ल्ड को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान बताते हुए विद्यार्थियों से इससे जुड़ने का आह्वान किया।
प्राचार्य विनोद कुमार ने साइंस स्ट्रीम को करियर निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम बताया और छात्रों से कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ लक्ष्य साधने की अपील की।
श्रीमती शमा परवीन ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने की सलाह देते हुए विद्यार्थियों से पढ़ाई पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि टेन प्लस टू का समय करियर की नींव रखने का सबसे अहम दौर होता है।
कार्यक्रम में साइंस वर्ल्ड के विशेषज्ञ शिक्षकों ने भी अपने-अपने विषयों की विशेषताओं को उजागर किया।
फिजिक्स एक्सपर्ट रवि रंजन सर ने कहा कि सही मार्गदर्शन से फिजिक्स एक सरल और रुचिकर विषय बन सकता है।
केमिस्ट्री गुरु आसिफ सर ने केमिस्ट्री को जीवन से जुड़ा हुआ विषय बताया।
गणित शिक्षक संदीप सर ने गणित को व्यवहारिक विषय बताते हुए अभ्यास पर जोर दिया।
कंप्यूटर शिक्षक श्लोक सर ने डिजिटल युग में कंप्यूटर की अनिवार्यता को रेखांकित किया।
बायोलॉजी शिक्षक शाहिद सर ने बायोलॉजी को स्वास्थ्य और जीवनशैली से जोड़ते हुए इसके महत्व को स्पष्ट किया।
संस्थान के निदेशक एवं अंग्रेजी शिक्षक श्री रविंद्र विद्यार्थी सर ने साइंस वर्ल्ड की 11 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने संस्थान में संचालित साप्ताहिक टेस्ट, समयबद्ध कोर्स, रिवीजन सेशन और डेमो क्लासेस जैसी सुविधाओं का उल्लेख करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को 7 दिन की डेमो क्लास के माध्यम से संस्थान की गुणवत्ता का अनुभव करने का अवसर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्कॉलरशिप कार्ड प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत कोर्स फीस में विशेष छूट दी जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय तरवे (काउंसलिंग हेड), पूनम जी (अकादमिक काउंसलर), संदीप सर, आसिफ सर, रवि रंजन सर, शाहिद सर और शिवानी कुमारी का अहम योगदान रहा। संचालन की जिम्मेदारी श्लोक सर एवं अजय तरवे जी ने संभाली।
कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक संदेशों और विद्यार्थियों की सफलता की शुभकामनाओं के साथ हुआ। अभिभावकों ने आयोजन की सराहना की और विद्यार्थियों के चेहरों पर आत्मविश्वास की झलक साफ नजर आई।