गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का परिसर सोमवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब किसान जनता पार्टी के सदस्यों ने रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के दौरान जमकर हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक अंचलाधिकारी के साथ किसानों की तीखी बहस हो गई, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने अंचलाधिकारी की गाड़ी तथा परिसर में खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।
पुलिस पर पथराव, थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल
पथराव की इस घटना में सीईओ, थाना प्रभारी, एक महिला पुलिसकर्मी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, किसान जनता पार्टी के कुछ सदस्यों को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ और अधिक उग्र हो गई और पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया।
गौरतलब है कि किसान जनता पार्टी के नेतृत्व में सदस्य रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग को लेकर तिसरी प्रखंड कार्यालय परिसर में पिछले 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। सोमवार को जब अंचलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गई।