सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय में पौधारोपण-सह-मेघा सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

Share This News

गिरिडीह: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गिरिडीह में पौधारोपण-सह-मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय की माननीय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन उपस्थित रहीं। उनके साथ गिरिडीह उपायुक्त श्री रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, उपविकास आयुक्त श्रीमती स्मृता कुमारी समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके उपरांत विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। झारखंड राज्य के टॉप 5 छात्रों में स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के टॉप 3 टॉपर्स सहित अन्य मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों को विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन ने पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विधायक कल्पना सोरेन, उपायुक्त श्री रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने खुद पौधे लगाकर लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा, “पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के सपने को साकार करते हुए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत हुई थी, और आज इसका सकारात्मक परिणाम हमारे सामने है। विद्यालय की छात्राएं पूरे राज्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, जो शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतीक है।” उन्होंने पौधों और बच्चों की परवरिश को समान बताते हुए कहा कि दोनों को समय, देखरेख और मेहनत की जरूरत होती है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

वहीं उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने कहा कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गरीब बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का माध्यम बना है। यहां सीबीएसई पैटर्न पर आधारित शिक्षा मिल रही है, जिससे छात्राएं बेहतर परिणाम ला रही हैं और जिले का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Related Post