जिले के कई गांवों में महीनों से जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने आज ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के नेतृत्व में डांड़ीडीह स्थित बिजली विभाग कार्यालय पहुंचकर विद्युत अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर शीघ्र बदलने और अनुमंडल स्तर पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप (टी.आर.डब्ल्यू) की स्थापना की मांग की।
Advertisement
कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग शिकायतों के बावजूद जले हुए ट्रांसफॉर्मरों को समय पर नहीं बदल रहा, है जिससे ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री यादव ने कहा, “जिले में केवल एक ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप काम कर रही है, जो नाकाफी है। यह भी देखा गया है कि जिन गांवों से सिफारिश या दबाव होता है, वहां ट्रांसफॉर्मर जल्दी बदल दिए जाते हैं, जबकि बाकी शिकायतें अनसुनी रह जाती हैं।
उन्होंने यह भी मांग की कि ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की प्रक्रिया पारदर्शी हो और शिकायतों के आधार पर एक डिमांड लिस्ट बनाकर प्राथमिकता के अनुसार कार्य किया जाए। साथ ही, सरकार व विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर जिले के हर अनुमंडल में टी.आर.डब्ल्यू स्थापित करने की मांग की गई।
राजेश यादव ने इस लचर व्यवस्था के लिए सरकार और संबंधित विभाग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस मौके पर मनोज यादव (गिरिडीह प्रखंड प्रभारी), पंकज वर्मा (सेनादोनी पंचायत प्रभारी), गांगो कुमार मंडल, रामधनी मंडल, संदीप मंडल, हर्षित मंडल, रूपेश मंडल, नुनुमन मंडल, उमेश मंडल, कारू राय, सकलदेव मंडल, रीना देवी, प्रमिला देवी, सोनिया देवी, गुड़िया देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।