गिरिडीह में कांवरियों की सेवा के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने लगाया सेवा शिविर, सदर एसडीपीओ ने किया उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह: सावन माह के पावन अवसर पर गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से कांवरियों की सेवा के लिए कॉलेज रोड स्थित कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने फीता काटकर किया।

शिविर के उद्घाटन के बाद गिरिडीह से होकर देवघर की ओर जाने वाले कांवरियों के बीच चाय, पानी, बिस्किट, जूस आदि का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ श्री उरांव ने कहा कि कांवरियों की सेवा करना पुण्य का कार्य है और चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

विशिष्ट अतिथि मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम महतो ने भी शिविर की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर चैंबर अध्यक्ष राहुल वर्मन ने बताया कि यह सेवा शिविर पूरे सावन महीने संचालित रहेगा। कांवरियों के लिए यहां जलपान, विश्राम और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है।

शिविर के संयोजक एवं चैंबर के संरक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि सेवा भाव से यह शिविर शुरू किया गया है, जिसमें आने-जाने वाले कांवरियों को हरसंभव सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर दिन बड़ी संख्या में कांवरिया यहां रुकते हैं, जिनके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

इस अवसर पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, चैंबर के संरक्षक संजय सिंह, सचिव गोपाल दास भदानी, कोषाध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार, अरुण कुमार साव, राजेश गुप्ता, अनारनाथ मंडल, सौरभ महासेठ, मशरूर आलम सिद्दीकी, धर्म प्रकाश, उदय भदानी, अजय गुप्ता, सुबोदीप चटर्जी, मुकेश आनंद, हबलु गुप्ता सहित कई सदस्य मौजूद थे।

शिविर के उद्घाटन के बाद सैकड़ों कांवरियों को जलपान कराकर सेवा की मिसाल पेश की गई। आयोजकों ने आश्वस्त किया कि शिविर सावन भर श्रद्धालुओं के लिए समर्पित रहेगा।

 

Related Post