गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने न सिर्फ इलाके को हिला कर रख दिया है, बल्कि रिश्तों पर से भी लोगों का भरोसा उठाने को मजबूर कर दिया है। यहां एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई, और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। मृतक की पहचान गावां थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय आनंद कुमार यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, आनंद कुमार यादव शनिवार रात से लापता था। परिजनों ने जब काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं पाया, तो रविवार को गावां थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और सबसे पहले मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। जांच में सामने आया कि आनंद का चचेरा भाई कमलेश यादव (38 वर्ष) संदेह के घेरे में है। पुलिस ने जब कमलेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
कमलेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसने आपसी विवाद में गुस्से में आकर आनंद की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी, और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे पास की झाड़ियों में फेंक दिया। उसकी निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने झाड़ियों से युवक का धड़ बरामद कर लिया, लेकिन सिर का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
सिर के लापता रहने से हत्या का यह मामला और भी रहस्यमय और सनसनीखेज बन गया है। पुलिस की एक टीम इलाके में लगातार तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक सिर की बरामदगी नहीं हो सकी है।
Advertisement
पुलिस हत्या की असल वजह जानने में जुटी है। शुरुआती पूछताछ में आपसी विवाद की बात सामने आ रही है, लेकिन जांच अधिकारी किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं।
इधर, आनंद की हत्या से उसके गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में लोग स्तब्ध हैं कि कैसे कोई चचेरा भाई इतने निर्मम तरीके से हत्या कर सकता है।
फिलहाल आरोपी कमलेश यादव पुलिस हिरासत में है और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस ने यह भी कहा है कि जल्द ही सिर को भी बरामद कर लिया जाएगा और केस की गुत्थी पूरी तरह सुलझाई जाएगी।