गिरिडीह जिले में एक बार फिर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार एसीबी की टीम ने पीरटांड प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी के घर पर छापेमारी की है।
धनबाद से पहुंची एसीबी की टीम पांच गाड़ियों में सवार होकर सोमवार सुबह गिरिडीह के पंजाबी मुहल्ला स्थित गोस्वामी के आवास पर पहुंची और पूरे घर को चारों ओर से घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
Advertisement
सूत्रों के अनुसार, प्रदीप गोस्वामी पूर्व में जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित थे, बाद में उनका तबादला पीरटांड प्रखंड कार्यालय में हुआ था। गोस्वामी पर पूर्व से ही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है। ऐसे में एसीबी की इस कार्रवाई को उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
फिलहाल एसीबी की टीम द्वारा घर में दस्तावेजों और अन्य संपत्ति की जांच की जा रही है। टीम के अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं और अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
इस छापेमारी को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।