गिरिडीह: जिला मुखिया संघ की एक अहम बैठक शुक्रवार को पंचायत सचिवालय परसाटांड में संघ के जिलाध्यक्ष भागीरथ मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन महामंत्री मुकेश यादव, संरक्षक महेंद्र प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष रामदेव यादव, झरी महतो, राजू यादव, माधुरी देवी, दशरथ किस्कू, ममता कुमारी, लक्ष्मी हेंब्रम, परमेश्वर नायक, जगदीश प्रसाद महतो, विकास कुमार, बेबी देवी, अनीता वर्मा, रविंद्र कुमार, गीता देवी, जितेंद्र दास, मुन्नालाल, संतोष महतो, कुंती देवी, आशा देवी, कंचन देवी, प्रियंका देवी, रूपा श्रीसिंह, मुन्नी कुमारी, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, अजय कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, सुनीता देवी, उमेश कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद वर्मा समेत बड़ी संख्या में मुखिया उपस्थित रहे।
Advertisement
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की बकाया 15वीं वित्त आयोग की राशि एवं पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि को शीघ्र पंचायतों को आवंटित करने, जनप्रतिनिधियों को सम्मानजनक मानदेय देने एवं दुर्घटना बीमा योजना लागू करने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। साथ ही अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत लाभुकों की राशि जल्द भुगतान करने एवं आवास आवंटन में ग्रामसभा की प्राथमिकता सूची को मान्यता देने की मांग की गई।
मुखिया संघ ने झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग के अपर सचिव द्वारा दिनांक 06 सितंबर 2024 को दिए गए लिखित आश्वासन को अब तक पूरा न किए जाने पर नाराजगी जताई। इस संदर्भ में जिले के सभी प्रखंडों में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन तथा आगे जिला समाहरणालय और प्रदेश स्तर पर विधानसभा के समक्ष आंदोलन की रणनीति पर विचार किया गया।
बैठक में डुमरी प्रखंड अंतर्गत बलथरिया पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा की गई आत्महत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए, घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की गई। साथ ही, निर्दोष मुखिया पति परमेश्वर नायक को दोषमुक्त किए जाने की मांग भी सर्वसम्मति से पारित की गई।
बैठक का समापन संघ अध्यक्ष भागीरथ मंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।