देवघर: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 कांवरियों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नवापुरा गांव में सुबह लगभग 5 बजे हुआ, जब कांवड़ियों से भरी एक बस की सामने से आ रहे एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद बस का ड्राइवर सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद बस करीब 100 मीटर तक बिना ड्राइवर के दौड़ती रही और अंत में एक ईंट के ढेर से टकराकर रुकी। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री बिहार के गया जिले के मासूमगंज इलाके से थे और देवघर से बासुकीनाथ धाम जा रहे थे।
सांसद और मुख्यमंत्री ने जताया शोक
गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर 18 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा, “आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय को सहने की शक्ति प्राप्त हो।”
Advertisement
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और देवघर सदर अस्पताल से पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं। घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है और स्थानीय लोग भी राहत कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।