WhatsApp Channel
Join Now
गिरिडीह:- अनुमण्डल पदाधिकारी, खोरीमहुआ के पर्वेक्षण में गुप्त सूचना के आधार पर खोरीमहुआ अनुमण्डल के अंतर्गत राजधनवार थाना एव घोड़थम्बा ओoपीo के कई लाइन होटल एव ढाबो में छापामारी की गई। जहाँ से विभिन्न प्रकार के अवैध शराब, बियर को जब्त किया गया एवं परिसर मालिक को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुल-5 अभियुक्तो के विरुद्ध अग्रेतर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।
जप्त प्रदर्श:-
अवैध विदेशी शराब
बियर
अवैध चुलाई शराब
छापामारी दल में श्री अनिमेश रंजन, अनुमण्डल पदाधिकारी, खोरीमहुआ
श्री रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद
पुलिस सहायक अवर निरीक्षक, घोड़थम्बा ओo पीo गृह रक्षक जवान एव अन्य शामिल थे।