12वीं कक्षा में नामांकन की समस्या को लेकर शनिवार को दर्जनों छात्राएं समाहरणालय पहुंचीं और उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। छात्राओं ने बताया कि नए स्कूल में नामांकन लेने पर ड्रेस, किताबें और अन्य व्यवस्थाएं बदल जाएंगी, जिससे उन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा।
छात्राओं की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तलब किया और निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में किसी छात्रा की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्राओं को तुरंत नामांकन फॉर्म उपलब्ध कराया जाए और यूनिफॉर्म से जुड़ी समस्या का भी जल्द समाधान हो।
उपायुक्त ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आर्थिक या किसी अन्य कारण से किसी भी छात्रा की पढ़ाई में रुकावट न आए।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।