गिरिडीह। शहर में एक बार फिर बेखौफ चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित न्यू बरगंडा के गली होटल के पास का है, जहां रंजीत कुमार शर्मा के घर में चोरों ने धावा बोलकर लगभग 6 लाख रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
Advertisement
बताया गया कि रंजीत शर्मा अपने परिवार के साथ अपनी बच्ची का इलाज कराने दिल्ली एम्स गए हुए थे। इस दौरान सोमवार की रात उनके घर के मेन गेट और कमरे में लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुस गए और आलमारी को तोड़कर जेवरात व नगदी समेत कीमती सामान चुरा ले गए। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी।
बुधवार को जब रंजीत शर्मा परिवार समेत गिरिडीह लौटे तो घर का नजारा देख दंग रह गए। पूरे कमरे में सामान बिखरा हुआ था और आलमारी टूटी पड़ी थी। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने बच्चों की गुल्लक भी तोड़ दी और उसमें जमा पैसे भी चुरा लिए।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर, चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्ती और निगरानी व्यवस्था कमजोर साबित हो रही है। उन्होंने पुलिस से इलाके में नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।