गिरिडीह : स्टडी केयर एकेडमी, रेम्बा में रविवार को सांस्कृतिक प्रतियोगिता और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि “शिक्षा शेरनी का दूध है। शिक्षा से ही इंसान अज्ञानता से बाहर निकलकर बेहतर जीवन जीता है। शिक्षा कामधेनु की तरह है, जो हर इच्छा पूरी कर सकती है।” उन्होंने बच्चों से लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा में मेहनत करने की अपील की।
Advertisement
कार्यक्रम में जमुआ बीडीओ अमल जी ने कहा कि आधुनिक शिक्षा में नैतिक मूल्यों और चारित्रिक उत्थान की अनदेखी हो रही है, जो चिंता का विषय है। थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि शिक्षा से आत्मिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने बच्चों को गुरु का सम्मान करने और अनुशासन में रहने की सलाह दी।
डॉ. सुल्तान ने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्यता आती है, शिक्षा के बिना इंसान पशुवत है। जिप प्रतिनिधि दिगम्बर दिवाकर ने नैतिक शिक्षा को चारित्रिक उत्थान के लिए जरूरी बताया। वहीं मुखिया संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने स्टडी केयर एकेडमी के प्रयास को सराहनीय बताया और कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग संस्थानों की अहम भूमिका है।
इंटर कला और विज्ञान वर्ग के 10 टॉपर छात्रों को
सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ पत्रकार सुधीर द्विवेदी और संचालन शौकल अली ने किया। समारोह में रेम्बा के मुखिया धीरेन्द्र मंडल, अजीत वर्मा, बाबूजान अंसारी, पंडित कन्हैयालाल द्विवेदी, दीपक कुमार, बजरंग लाल राणा, सुखदेव महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की जानकारी संस्थान के निदेशक इरफान अंसारी ने दी।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।