गिरिडीह: गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य सड़क स्थित सिहोडीह में शनिवार को माँ तारा ई-ऑटोमोबाइल शोरूम का उद्घाटन गिरिडीह के सदर एसडीपीओ जीतवाहन ओरांव ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन अवसर पर एसडीपीओ ने शोरूम संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन आज के समय की आवश्यकता हैं। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करते हैं, बल्कि ईंधन की बचत और प्रदूषण नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करें और स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण में योगदान दें।
शोरूम के संचालक संजय बर्मन ने बताया कि उनके यहां सभी प्रकार और सभी रेंज की इलेक्ट्रिक स्कूटियां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहक अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार यहां से वाहन चुन सकते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि एक बार शोरूम जरूर आएं और सेवा का मौका दें।
उद्घाटन कार्यक्रम में अभिषेक बर्मन, विष्णु स्वर्णकार, अक्षत बर्मन, शुभम बर्मन, ऋषव बर्मन, सतीश कुमार सिंह, पवन कुमार स्वर्णकार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित लोगों ने नए शोरूम के शुभारंभ पर संचालक को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।