भगवान लव-कुश जयंती धूमधाम से मनाई गई, समाज के उत्थान पर हुआ मंथन….

Share This News

कुशवाहा समाज की आराध्य देवी-देवता भगवान लव-कुश की जयंती रविवार को कुशवा छात्रावास में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पूजन, हवन और अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हुई। पूर्व जिला अध्यक्ष तिलक महतो ने ध्वजारोहण किया, जबकि मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण प्रसाद एवं जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

विज्ञापन…

इस अवसर पर संघ के लोगों ने भगवान लव, कुश, भगवान बुद्ध, सावित्रीबाई फुले, डॉ. जगदीश प्रसाद कुशवा, जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा एवं पूर्व सांसद टेकलाल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नन्हे बच्चों ने स्वागत गीत गाकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।

 

समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने अपने संबोधन में एकता और प्रगति पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में समाज के लोग एकजुट होकर शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, दहेज प्रथा उन्मूलन और सामाजिक उत्थान जैसे मुद्दों पर चिंतन व मंथन करते हैं।

कार्यक्रम में होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. ऋषि ऋषभ और नीट क्वालीफाई छात्र शुभम कुमार, आयुष वर्मा, सोमेश रंजन, निशांत शेखर, सत्य रतन, विक्रम कुमार सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

अंत में भगवान लव-कुश की पूजा-अर्चना, आरती, प्रसादी वितरण और भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मौके पर समाज के प्रमुख पदाधिकारी, महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

Related Post