सिहोडीह में किराये के कमरे से 19 वर्षीय छात्रा का फांसी पर झूलता मिला शव, परिजनों में कोहराम मचा, पुलिस जांच में जुटी

Share This News

गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में सोमवार को एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां 19 वर्षीय छात्रा किरण कुमारी का शव किराये के कमरे में फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया। मृ,तका मूल रूप से जनता जरिडीह की रहने वाली थी और वह बहादूर सिंह की पुत्री बताई जाती है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही थी छात्रा

जानकारी के अनुसार किरण कुमारी कुछ महीनों से गिरिडीह में रहकर डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई कर रही थी। वह सिहोडीह स्थित स्व. कुणाल रंजन के मकान में किराये पर रह रही थी। हाल ही में उसने अपनी एक सहेली को भी साथ रहने के लिए बुलाया था।

सोमवार को हुआ दर्दनाक खुलासा

सोमवार को उसकी सहेली जब कमरे पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने आस-पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पूर्व उपमुखिया की मौजूदगी में पुलिस को सूचना दी गई।

दरवाजा तोड़कर पुलिस ने बरामद किया शव

सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। अंदर छात्रा का शव साड़ी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया। पुलिस ने तत्काल परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।

प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला, जांच जारी

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Post