गिरिडीह में गृह रक्षक (होम गार्ड) नवनामांकन शारीरिक परीक्षा की तिथि में हुआ बदलाव, अब 8 से 21 सितंबर तक होगी शारीरिक परीक्षा

Share This News

गिरिडीह :- गृह रक्षक नव नामांकन हेतु निर्धारित शारीरिक दक्षता एवं लिखित जाँच परीक्षा, जो पहले 18 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित की जानी थी, अब नई तिथियों पर आयोजित की जाएगी।

दरअसल, 15 अगस्त को उपायुक्त-सह-अध्यक्ष नवनामांकन समिति, पुलिस अधीक्षक-सह-सदस्य एवं जिला समादेष्टा-सह-सदस्य ने गिरिडीह खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगातार हो रही वर्षा के कारण स्टेडियम में जल जमाव और कीचड़ पाया गया। समिति ने आशंका जताई कि इससे अभ्यर्थियों को कठिनाई हो सकती है और चोटिल होने की भी संभावना बनी रहेगी। इसी कारण परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है।

नई तिथि प्रखंडवार इस प्रकार है –

तिसरी : 08 सितम्बर 2025

बगोदर : 09 सितम्बर 2025

डुमरी : 10 सितम्बर 2025

धनवार : 11 सितम्बर 2025

बिरनी : 12 सितम्बर 2025

सरिया : 13 सितम्बर 2025

पीरटांड़ : 15 सितम्बर 2025

बेंगाबाद : 16 सितम्बर 2025

गांडेय : 18 सितम्बर 2025

गिरिडीह ग्रामीण : 19 सितम्बर 2025

गिरिडीह शहरी (गैर-तकनीकी) : 20 सितम्बर 2025

गिरिडीह शहरी (तकनीकी) : 21 सितम्बर 2025

महत्वपूर्ण निर्देश

लगातार वर्षा होने पर तिथियों में पुनः परिवर्तन संभव है।

अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पावती पर्ची और फोटोयुक्त पहचान पत्र (वोटर आईडी/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर आएं।

पावती एवं पहचान पत्र की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को मैदान में प्रवेश मिलेगा।

परीक्षा स्थल पर रिपोर्टिंग समय सुबह 7:30 बजे निर्धारित किया गया है।

तकनीकी श्रेणी के अभ्यर्थियों की तकनीकी जाँच परीक्षा, शारीरिक एवं लिखित परीक्षा की समाप्ति के बाद आयोजित होगी।

Related Post