एशिया कप की शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी और 41 साल बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। एशिया कप 2025 में दोनों टीमें अब तक दो बार भिड़ चुकी हैं और दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से मात दी थी।
हालांकि, साल की शुरुआत में दोनों देशों के बीच हुए सैन्य तनाव के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने, तीखी बयानबाजी और उकसाने वाले इशारों ने क्रिकेट के रोमांच को कहीं न कहीं फीका किया है। इसके बावजूद रविवार को होने वाले इस महामुकाबले का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को है।
फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में यह पहली बार होगा जब दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमें खिताबी जंग में भिड़ेंगी।
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नक़वी भी फाइनल के लिए दुबई पहुंच चुके हैं। उनके हाथों से विजेता टीम को ट्रॉफी दिए जाने की संभावना है। उनकी मौजूदगी भारतीय खेमे के लिए खास चर्चा का विषय बनी हुई है।
लाइव मैच लिंक 👇
https://whatsapp.com/channel/0029VbAoflyDOQIQGhrSDr3p
दोनों टीमों की स्क्वार्ड
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे।
पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, फखर ज़मान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, सूफियान मुकीम।