गिरिडीह: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को पचंबा स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान में भाजपा की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी ने की, जबकि नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा कार्यक्रम प्रभारी रहे।
शिविर का उद्घाटन जमुआ विधायक मंजू कुमारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने किया। मौके पर विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए 15 दिनों तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिससे आमजन को लाभ मिलेगा। वहीं, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने मोदी को विश्व का सर्वमान्य नेता बताया।
शिविर में डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. मनीष कांत, डॉ. शशिभूषण प्रसाद, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राकेश रंजन एवं डॉ. प्रतिभा ने मरीजों की जांच कर निःशुल्क दवाएं दीं। इस दौरान करीब 300 लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श व इलाज का लाभ उठाया। सभी चिकित्सकों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
मौके पर जिला महामंत्री संदीप डेंगेच, प्रभारी सिंकू सिन्हा, नगर मंत्री समीर दीप, पवन कंधवे, अमित आर्या, दीपक साहू, सुरेश गुप्ता, प्रकाश दास, अरविंद सुमन, संजय साहू, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, अनिल सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।