गिरिडीह : मीडिया पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड का है, जहां नंबर 1 न्यूज के संवाददाता नवीन कुमार को धमकी मिलने की बात सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व नवीन कुमार ने खंडोली में प्रदूषण से जुड़ी खबर की ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग की थी। जांच के दौरान पाया गया कि खंडोली को प्रदूषित नहीं किया जा रहा है। यह खबर प्रसारित होने के बाद स्थानीय मुखिया बौखला गए और संवाददाता पर उन्हें धमकाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
बताया जा रहा है कि मुखिया की ओर से इस संबंध में आवेदन भी दिया गया है। वहीं, सोशल मीडिया “X “पर आवेदन की तस्वीर वायरल होने के बाद पत्रकार नवीन कुमार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और कानून-व्यवस्था की रक्षा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सच्चाई दिखाना ही मीडिया का धर्म है, और पत्रकारों को धमकी मिलना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है।
Advertisement
वहीं मामले को लेकर नवीन कुमार ने गिरिडीह उपायुक्त, गिरिडीह एसपी को मामले को लेकर आवेदन दिया साथ ही बेंगाबाद थाना में उक्त मामले पर सनहा दर्ज करवाया हैं।
मामले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं प्रशासन से इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में किसी पत्रकार को सच्चाई दिखाने के लिए धमकियों का सामना न करना पड़े।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।