बरनवाल सेवा समिति की ओर से गुरुवार को बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, महामंत्री इंद्रजीत लाल, लौह व्यवसायी जयप्रकाश लाल, डॉ. विकास लाल और डॉ. विशाल लाल ने महाराजा अहिबरन की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
शोभायात्रा ने बढ़ाई रौनक
कार्यक्रम के दौरान एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और बंगाल सेवा सदन में संपन्न हुई। शोभायात्रा में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं उत्साहपूर्वक शामिल हुए। जयकारों से नगर गूंज उठा, जिसने आयोजन को खास बना दिया।
प्रतियोगिता और सम्मान समारोह
इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन समिति के सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने किया।
संबोधन में समाज की एकता पर जोर
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सभागार में उपस्थित जनसमूह बरनवाल समाज की एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बनने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और कन्या विवाह हेतु सहयोग के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की।
महामंत्री इंद्रजीत लाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हमें कुरीतियों को त्यागकर अच्छी नीतियों को अपनाना होगा। तभी एक बेहतर समाज का निर्माण संभव है।” वहीं, जयप्रकाश लाल ने कहा कि संगठन में ही समाज की शक्ति है और एकता से ही समाज का उत्थान संभव है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, विनोद कुमार बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, अभिलाष आनंद, आयुष राज, शंकर बरनवाल, ललिता बरनवाल, सरिता बरनवाल और सीमा बरनवाल का विशेष योगदान रहा ।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।