गिरिडीह : इलाज के दौरान युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम…आरोपी झोला छाप डॉक्टर फरार

Share This News

गावां थाना क्षेत्र के माल्डा स्थित पांडेडीह मोड़ पर शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो जाने से इलाके में तनाव फैल गया। मृतक की पहचान माल्डा निवासी जनार्दन तिवारी के पुत्र भैरव तिवारी (30) के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पटना–पिहरा मुख्य मार्ग जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

कैसे हुई घटना?

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे भैरव तिवारी को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन उसे पास के एक निजी क्लीनिक में झोला छाप डॉक्टर हरिदास अधिकारी के पास इलाज के लिए ले गए। आरोप है कि डॉक्टर ने बिना जांच किए लगातार तीन इंजेक्शन लगा दिए, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई।

गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने युवक को गावां के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डॉ. काजिम खान ने जांच के बाद भैरव को मृत घोषित कर दिया।

सड़क पर उतरे ग्रामीण

मौत की खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर आए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने लोगों को समझाने की कोशिश की।

डॉक्टर क्लीनिक छोड़ कर फरार

इधर, घटना के बाद आरोपी झोला छाप डॉक्टर हरिदास अधिकारी क्लीनिक बंद कर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

मुआवजे की मांग

ग्रामीण और परिजन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने तथा आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है।