गिरिडीह: शनिवार शाम गांधी चौक स्थित बड़े नाले में गिरे और बह गए दो वर्षीय मासूम रोशन कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्चा नन्हकू ठाकुर, मंगरोडीह गिरिडीह का नाती और सीसीएल कर्मी चान्दो ठाकुर का पोता है, जो महिसियादीघी देवरी के स्थायी निवासी हैं। बच्चा दीपक ठाकुर का बेटा था।
दीपक ठाकुर की दो बेटियां और एक बेटा है, जिसमें यह बेटा सबसे छोटा था। घटना के बाद से मां, पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने कहा है कि जब तक बच्चे का पता नहीं चलता, तब तक रोड जाम जारी रहेगा। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं। कई अधिकारियों ने आकर रोड जाम हटाने की अपील की, लेकिन परिजनों ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है।

परिजनों की मांग हैं कि रेस्क्यू ऑपरेशन दुबारा चालू किया जाए ताकि बच्चा मिल सके। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं। वही घटना के बाद पूरे शहर का माहौल ग़मगीन है।