गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र के निमाडीह पंचायत अंतर्गत चरकी गांवा से लापता दो महिलाओं का रहस्यमयी मामला हत्या में तब्दील हो गया। चार दिन पहले अचानक लापता हुई रिंकू देवी और सोनी देवी के शव सोमवार देर रात गोलगो पहाड़ी जंगल के नाले से बरामद किए गए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतिकाओं के परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले दोनों महिलाएं बकरियों के लिए जंगल में पत्ते लेने गई थीं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने गांवा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गुमशुदगी मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोनी देवी के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने पर महतपुर निवासी श्रीकांत चौधरी पर शक जताया। उसे पहली बार हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन पर्याप्त सबूत न मिलने पर छोड़ दिया गया।
हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फिर से श्रीकांत को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कड़ी पूछताछ में आरोपी ने आखिरकार अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी श्रीकांत ने बताया कि उसकी मृतका सोनी देवी के साथ प्रेम संबंध था। शक जताया जा रहा है कि इसी संबंध को लेकर विवाद हुआ और उसने गुस्से में आकर पहले सोनी देवी की हत्या कर दी। आशंका है कि राज़ खुलने के डर से उसने रिंकू देवी को भी मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गोलगो पहाड़ी जंगल के नाले से दोनों महिलाओं के शव बरामद किए। सोनी देवी का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया हो। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

गिरिडीह पुलिस ने आरोपी श्रीकांत चौधरी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है और ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।