गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर केस के मुख्य आरोपी श्रीकांत चौधरी ने मंगलवार को पुलिस हिरासत में आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि लॉकअप में लाने के कुछ देर बाद ही आरोपी ने किसी धारदार हथियार से अपनी गर्दन का”ट ली। अचानक हुई इस घटना से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
खू”न से लथपथ हालत में आरोपी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, आरोपी की ग”र्दन पर गहरे घाव हैं और हालत नाजुक बनी हुई है।
इस घटना ने गांवा थाना पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस अभिरक्षा में आरोपी के पास धार”दार हथियार आया कहां से? जब उसने आत्म”हत्या का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे? इन सवालों ने थाना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर संदेह खड़ा कर दिया है।
Advertisement
वहीं, ग्रामीणों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।