दोस्ती का भरोसा टूटा, ड्रीम-11 में जीते 23 लाख में से 17 लाख हड़पने का आरोप, मामला पहुंचा साइबर डीएसपी तक

Share This News

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड के ओजडीह गांव में ड्रीम-11 की जीत से जुड़ा एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। दोस्ती के भरोसे पर हुई ठगी के बाद अब यह विवाद गांव के मुखिया तक जा पहुंचा है।

दरअसल, ओजडीह निवासी जोधन मोहाली ने ड्रीम-11 पर खेलते हुए करीब 23 लाख रुपये जीते थे। तकनीकी परेशानी के कारण वह अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पा रहे थे। इसी बीच उन्होंने अपने गांव के एक दोस्त पर भरोसा जताकर जानकारी साझा की। आरोप है कि उसी दोस्त ने चालाकी से उनका सिम अपने नाम पर पोर्ट करा लिया और बैंक व यूपीआई एक्सेस हासिल कर करीब 17 लाख रुपये निकाल लिए।

लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। इस बीच स्थानीय मुखिया पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

पीड़ित जोधन का कहना है कि आरोपी पक्ष ने मुखिया और उनके परिवार को भी भ्रमित कर उनसे कागज़ात पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। उनका आरोप है कि यह सब उन्हें चुप कराने और मामले को दबाने के लिए किया गया।

 

इधर, जब इस बारे में स्थानीय मुखिया से बात की गई तो उन्होंने सफाई दी। मुखिया ने कहा—

मेरे पास आरोपी पक्ष 5 लाख रुपये से संबंधित कागज़ लेकर आया था। मुझे यह कहकर गुमराह किया गया कि मामला आपसी समझौते का है, इसलिए मैंने दस्तखत कर दिए। अगर इसमें कोई और सच्चाई है तो मैं दुबारा लिखित बयान देने को तैयार हूं।”

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

वहीं इस पूरे विवाद पर जब आरोपी पक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा— “मामला न्यायालय में विचाराधीन है।”

दूसरी ओर, दूसरे पक्ष का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यह सब सिर्फ बचने की साज़िश है।”

 

पीड़ित जोधन मोहाली ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उनका कहना है कि अगर ईमानदारी से जांच हो तो सच्चाई खुद सामने आ जाएगी और उन्हें न्याय मिलेगा।

 

Related Post