गिरिडीह। वार्ड संख्या 07 अंतर्गत अलकापुरी चौक स्थित संगीतपुरी कॉलोनी इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या से त्रस्त है। कॉलोनी में डेढ़ फीट तक गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को रोज़मर्रा की जिंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से जमा गंदे पानी से संक्रामक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। ऊपर से दुर्गा पूजा नजदीक होने के कारण लोग और अधिक परेशान हैं। उनका कहना है कि ऐसे हालात में पूजा-पाठ और आवागमन दोनों पर संकट गहराता जा रहा है।

मामले को लेकर कॉलोनीवासियों ने माननीय नगर विकास एवं आवास मंत्री को आवेदन सौंपा था। मंत्री महोदय ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसे नगर निगम को फॉरवर्ड भी कर दिया और नगर निगम कार्यालय में आवेदन जमा भी है। लेकिन विडंबना यह है कि अब तक नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में लोगों की नाराज़गी बढ़ती जा रही है।

कॉलोनी में जल निकासी की नाली नहीं है। साथ ही, सड़क निर्माण के दौरान संवेदक और विभागीय लापरवाही के कारण बीच सड़क को नीचे छोड़ दिया गया, जिससे बरसात के दिनों में पानी लगातार जमा होकर स्थिति और भी बिगड़ गई। बरसात के दौरान डेढ़ फीट तक पानी भरे रहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुर्गा पूजा के दिनों में जब भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडाल पहुंचेंगे, तब आवागमन पूरी तरह से बाधित हो सकता है। लोग प्रशासन से सवाल कर रहे हैं कि जब मंत्री तक मामले की जानकारी पहुँच चुकी है, तो नगर निगम अब तक निष्क्रिय क्यों है।
लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से तुरंत कार्ययोजना बनाकर जलजमाव की समस्या से राहत दिलाने की मांग की है ताकि दुर्गा पूजा और अन्य कार्यक्रम बिना किसी बाधा के संपन्न हो सकें।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।