गिरिडीह: गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड स्थित बांध पंचायत के पौड़य्या गांव में गुरुवार को एक युवक के 33 हजार वोल्ट के बिजली टावर पर चढ़ जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक की पहचान मदन टुडू, निवासी पौड़य्या टोला, के रूप में हुई है। मदन जतरा मेला देखकर घर लौट रहा था। इसी दौरान नशे की हालत में उसने अचानक बिजली टावर पर चढ़ना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में वह खतरनाक ऊँचाई तक पहुँच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने तुरंत बिजली विभाग को सूचित किया। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 33 हजार वोल्ट की लाइन को बंद कराया। इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सकुशल नीचे उतारा जा सका।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक नशे में था और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली की लाइन समय पर नहीं काटी जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और बिजली विभाग की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। उनका कहना था कि दोनों विभागों की सूझबूझ और तेज़ी से एक संभावित जानलेवा हादसे से बचाव हुआ।