लोहरदगा। कहते हैं न कि गरीबों की मदद करने वाले वास्तव में फरिश्ते से कम नहीं होते। कुछ ऐसा ही मिसाल पेश किया है कांग्रेस नेत्री एवं सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर ब्यूटी मंडल ने। उनकी पहल से जिले की एक गरीब महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का रास्ता खुल गया है।
Advertisement
दरअसल, कुडू प्रखंड के ओपा गांव की निवासी प्रभा देवी का परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रभा देवी के पति का निधन हो गया, उसके कुछ ही समय बाद उनके सास-ससुर की भी मृत्यु हो गई। तीन छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अकेले उठाने वाली प्रभा देवी मजदूरी कर किसी तरह जीवनयापन कर रही हैं, परंतु नियमित काम न मिलने से परिवार की स्थिति काफी दयनीय है।
स्थिति को देखते हुए ब्यूटी मंडल ने ट्विटर (एक्स) पर लोहरदगा उपायुक्त को टैग करते हुए प्रभा देवी की परेशानी साझा की। उन्होंने डीसी से अनुरोध किया कि प्रभा देवी को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विशेषकर स्पॉन्सरशिप योजना के तहत मदद दी जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और परिवार की बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें।
ब्यूटी मंडल की इस पहल पर उपायुक्त लोहरदगा ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और लिखा – “मामला संज्ञान में है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”
सूत्रों के अनुसार, अब प्रशासन ने प्रभा देवी को सरकारी सहायता योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जरूरी दस्तावेजी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह पहल साबित करती है कि जब जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर संवेदनशीलता दिखाएं, तो गरीबों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाया जा सकता है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।