रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने रद्द की गई मैट्रिक की दो विषयों की परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है। अब हिंदी (कोर्स A और कोर्स B) की परीक्षा 7 मार्च 2025 (शुक्रवार) को और विज्ञान की परीक्षा 8 मार्च 2025 (शनिवार) को आयोजित होगी।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें वायरल होने के बाद जैक ने 18 फरवरी को हुई हिंदी (कोर्स A और कोर्स B) और 20 फरवरी को हुई विज्ञान की परीक्षा को रद्द कर दिया था। परीक्षाओं के रद्द होने से हजारों छात्र चिंतित थे और वे जल्द नई तिथि घोषित करने की मांग कर रहे थे।
अब जैक ने नई परीक्षा तिथि जारी कर छात्रों की चिंता दूर कर दी है। बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे नए शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी करें और परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
हिंदी (कोर्स A और कोर्स B) परीक्षा: 7 मार्च 2025 (शुक्रवार)
विज्ञान परीक्षा: 8 मार्च 2025 (शनिवार)
बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड को लेकर किसी भी बदलाव की सूचना जल्द जारी की जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट और अपने स्कूल से अपडेट लेते रहें।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”