गिरिडीह। लोकआस्था और श्रद्धा के प्रतीक महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी के नेतृत्व में व्रती माताओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रो. विनीता कुमारी ने छठव्रतियों के बीच जाकर साड़ी वितरित की और माताओं से आशीर्वाद लिया। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है, जिसका समापन भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ होता है।

साड़ी वितरण कार्यक्रम गिरिडीह के कर्बला रोड और बरमसिया इलाके में आयोजित किया गया, जहां नगर मंत्री अमित आर्या के नेतृत्व में वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, भाजपा नगर मंत्री समीर दीप, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रो. विनीता कुमारी ने कहा कि —
“छठ पूजा लोक आस्था और विश्वास का पर्व है। हमारा प्रयास रहता है कि इस पावन अवसर पर समाज और व्रती माताओं की सेवा कर पुण्य की भागी बनूं। आगे भी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस परंपरा को जारी रखूंगी।
उन्होंने अंत में कामना की कि छठी मईया का आशीर्वाद सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखे।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।