गिरिडीह। आगामी छठ महापर्व को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने शनिवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

एसपी डॉ. विमल कुमार ने अरघा घाट, जो गिरिडीह शहर का मुख्य छठ घाट माना जाता है, का विशेष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर मौजूद समिति पदाधिकारियों से बातचीत कर वहां की साफ-सफाई, सुरक्षा एवं रोशनी की व्यवस्था की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने मकतपुर छठ पूजा समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस बल हर घाट पर मुस्तैद रहेगा ताकि किसी प्रकार की असुविधा या अप्रिय घटना न हो।

इस मौके पर उनके साथ डीएसपी (वन) नीरज कुमार सिंह और नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन भी उपस्थित थे।
छठ घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता की तैयारी को लेकर स्थानीय समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन के सहयोग का स्वागत किया।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।