WhatsApp Channel
Join Now
गिरिडीह ग्रामीण क्षेत्र के नया साँखो में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। छात्र नेता विपिन राय के नेतृत्व में बजरंग युवा क्लब के सदस्य छठ घाटों की साफ-सफाई और मरम्मत में जुटे हुए हैं।
क्लब की टीम द्वारा जेसीबी मशीनों की मदद से घाटों से मिट्टी हटाई जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो।
वहीं, छठ पूजा समितियों की ओर से घाटों को आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। पूरे क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का माहौल है। हर ओर छठी मइया के गीतों की गूंज और तैयारियों की रौनक नजर आ रही है।