गिरिडीह। नेताजी चौक के पास सोमवार देर रात लगभग 11:00 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में नन्द नगर, भंडारीडीह निवासी रोहित सिंह राठौड़ की मौत हो गई। तेज रफ़्तार से गुजर रहे एक ट्रक की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। कई घंटे तक लोग स्तब्ध थे, क्योंकि रोहित को इलाके में एक शांत और मिलनसार युवक के रूप में जाना जाता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात होते ही इस मार्ग पर भारी वाहनों की संख्या अचानक बढ़ जाती हैओ। नो-एंट्री हटते ही ट्रकों की लंबी कतारें तेज रफ्तार से गुजरती हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि किसी के बीच में पड़ जाने पर ऐसा लगता है जैसे भारी वाहन उसे कुचलते हुए निकल जाएंगे। कई बार यह डर हकीकत में बदल चुका है।
मौलाना आज़ाद चौक के पास इससे पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिनमें दो युवकों की मौत हुई थी। अब एक और युवा की असमय मौत ने लोगों के आक्रोश को बढ़ा दिया है। इलाके के लोगों का आरोप है कि चुनाव के दौरान बायपास निर्माण का वादा किया गया था, लेकिन आज तक स्थिति जस की तस है। उनका कहना है कि “जब तक किसी जनप्रतिनिधि के घर का सदस्य हादसे का शिकार नहीं होगा, तब तक इन समस्याओं की गंभीरता नहीं समझी जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सुरक्षित सड़क व्यवस्था, भारी वाहनों पर सख्त निगरानी तथा बायपास निर्माण को प्राथमिकता देने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो ऐसी त्रासदियाँ आगे भी दोहराई जाएंगी।
Advertisement
रोहित सिंह राठौड़ के निधन से नन्द नगर और आसपास के क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा पसरा है। लोग उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जता रहे हैं।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।