रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। विद्यार्थी 18 नवंबर से ऑनलाइन माध्यम से अपना फॉर्म भर सकेंगे। परिषद के अनुसार फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में होगी और इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करा दिया गया है।
बिना विलंब शुल्क फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तय की गई है। इस अवधि में राज्य के सभी सरकारी, निजी और प्लस-टू स्कूलों के छात्र सामान्य शुल्क पर फॉर्म भर सकेंगे। वहीं जिन छात्रों का फॉर्म निर्धारित समय सीमा में जमा नहीं हो पाएगा, वे 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक लेट फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार इस बार परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की संभावना है। प्रस्ताव को हाल ही में जैक बोर्ड की बैठक में स्वीकृति मिल चुकी है। अंतिम शुल्क विवरण सोमवार को जैक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
जैक ने 2025–26 सत्र के लिए परीक्षा का संभावित शेड्यूल भी तैयार कर लिया है। मैट्रिक और इंटर परीक्षाएं फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। रिजल्ट अप्रैल 2026 में जारी किया जा सकता है। परिषद ने सभी विद्यालयों को छात्रों से समय पर फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।