बेंगाबाद प्रखंड के अंतर्गत ग्राम मंजोरी हाड़ोडीह चक्रदाह स्थित प्राचीन बाबा भयहरण नाथ धाम में कार्तिक मास के अवसर पर एक माह तक चले पदयात्रा एवं संकीर्तन का आज पूर्णिमा के दिन भव्य समापन हुआ। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।


मंदिर के पुजारी अंजनी कुमार पाठक ने बताया कि पिछले एक महीने से प्रतिदिन प्रातः चार बजे से छह बजे तक “हरे राम हरे कृष्ण” के संकीर्तन के साथ भक्तजन नगर भ्रमण करते रहे। आज पूर्णिमा के अवसर पर संकीर्तन का समापन हुआ, जिसके बाद भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।
Advertisement
समिति के सचिव हरि वर्मा ने बताया कि बाबा भयहरण नाथ धाम का यह प्राचीन देवस्थल कई सौ वर्षों पुराना है और आस्था का केंद्र माना जाता है। श्रद्धालु यहां सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं तो उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है।


इसी स्थान पर इन दिनों एक नए मंदिर का निर्माण कार्य भी आरंभ किया गया है। मंदिर का एक तल्ला एवं गुंबद का निर्माण पूरा हो चुका है। समिति के सदस्यों ने बताया कि समाज के सभी लोग मिलकर इस कार्य को जल्द पूर्ण करने में जुटे हैं, ताकि शीघ्र भव्य रूप से मंदिर का उद्घाटन किया जा सके।


भंडारे के आयोजन में मंदिर निर्माण समिति के प्रधान पुजारी अशुतोष पाठक, जुगल किशोर पाठक, कुंदन पाठक, दिवाकर पाठक, अंजनी पाठक, दामोदर पंडित, हरी वर्मा, दिलिप पाठक, चुवा राजक, आशोक राम, प्रदीप राम, रत्नेश्वर वर्मा, दीपक पंडित, धनराज पंडित सहित सभी ग्रामवासी व श्रद्धालु सक्रिय रूप से शामिल हुए।
ग्रामीणों ने बताया कि आने वाले समय में मंदिर का उद्घाटन भी बाबा भैरवनाथ के आशीर्वाद से भव्य रूप में किया जाएगा।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।