झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष्य में आज पीरटांड़ प्रखंड में उपायुक्त, रामनिवास यादव ने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। साथ में स्वीकृति पत्र भी सौंपा। मौके पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती स्मृता कुमारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। गिरिडीह जिले में कुल 4454 गृह प्रवेश कराया गया।
Advertisement
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रत्येक जरूरतमंद और वंचित परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है।

उन्होंने यह भी बताया कि “अबुआ आवास योजना” झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत ऐसे परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिनके पास रहने के लिए उचित आवास नहीं था। उन्होंने लाभुकों से अपने नए घर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाए रखने का आग्रह किया तथा कहा कि यह आवास केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि उनके सपनों का घर है जो उन्हें नई शुरुआत और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने लाभुकों को नए घर की शुभकामनाएँ दीं और सरकार के इस प्रयास की सराहना की।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।