बेंगाबाद: बेंगाबाद प्रखंड के बुढ़ियाढाको गांव में जमीन विवाद को लेकर लगातार हो रहे झगड़ों के बीच बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जमीन विवाद को लेकर आपसी लड़ाई-झगड़ा बंद होना चाहिए। उन्होंने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि विवादों का समाधान बातचीत और कानूनी प्रक्रिया से ही संभव है।
राजेश यादव ने कहा कि बार-बार हो रही मारपीट से गांव का माहौल बिगड़ता जा रहा है, जिससे समाज में तनाव और भय का वातावरण बनता है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ताकि गलत तत्वों का मनोबल न बढ़े।
गौरतलब है कि बुढ़ियाढाको गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार की शाम इसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति का पैर और दूसरे का हाथ टूट गया। दोनों घायलों का इलाज फिलहाल धनबाद में चल रहा है।
राजेश यादव ने कहा कि गांव में बार-बार हो रहे ऐसे घटनाक्रम से शांति भंग हो रही है। उन्होंने कहा, “झगड़ा किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर विवाद है, तो उसे बातचीत या कोर्ट के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। उद्दंडई और दबंगई का रास्ता किसी के हक में नहीं।”
बैठक की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को आपसी सौहार्द बनाए रखने की हिदायत दी और चेतावनी दी कि भविष्य में झगड़े की पुनरावृत्ति करने वाले पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य भुनेश्वर यादव, उप मुखिया शंकर यादव, युवा समाजसेवी दीपक यादव, बासुदेव यादव, वार्ड सदस्य अंजू देवी, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता शंभू तुरी, प्रमोद यादव, रामदेव यादव, बीरेंद्र यादव, उमाशंकर यादव, रंजीत यादव, परमेश्वर यादव, सहदेव यादव, विकास यादव, अर्जुन यादव, रूपनारायण महतो, हीरोधर यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष-महिलाएं एवं युवक उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने गांव में शांति बनाए रखने और विवाद के स्थायी समाधान की दिशा में पहल करने का संकल्प लिया।