पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिनांक 25 दिसंबर 2025 की रात्रि करीब 11:40 बजे नवडीहा ओ.पी. (जमुआ थाना क्षेत्र) अंतर्गत कुरहोबिंदो–बिशुनपुरा मुख्य ग्रामीण मार्ग पर हाईस्कूल के समीप गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ क्षेत्र में रंगदारी वसूलने एवं दहशत फैलाने की नीयत से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही नवडीहा ओ.पी. प्रभारी पु.अ.नि. दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने त्वरित छापेमारी की और घटना को अंजाम दिए जाने से पहले ही एक अपराधी को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नरेश यादव (उम्र 42 वर्ष), पिता स्वर्गीय जानकी महतो, निवासी विशनपुरा, थाना–जमुआ (नवडीहा ओ.पी.), जिला–गिरिडीह के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा तथा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
इस संबंध में नवडीहा ओ.पी. में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)आ/26/35 के तहत जमुआ थाना कांड संख्या 333/25 दर्ज किया गया है। विधि-सम्मत कार्रवाई के उपरांत अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
छापेमारी टीम में पु.अ.नि. दीपक कुमार (प्रभारी, नवडीहा ओ.पी.), स.अ.नि. सत्येन्द्र शर्मा, आरक्षी 92 अर्जुन कुमार, आ. 922 संजय कुमार एवं क्षेत्रीय चौकीदार शामिल थे।
गिरिडीह पुलिस की इस साहसिक एवं त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई है। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना, नियंत्रण कक्ष अथवा डायल 112 पर दें।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।