अनाथ एवं असहाय बच्चों के लिए तिसरी प्रखंड में एक दिवसीय विशेष स्पॉन्सरशिप कैंप का आयोजन…

“अनाथ और असहाय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सार्थक पहल”

Abhimanyu Kumar
4 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

ज तिसरी प्रखंड सभागार में जिला बाल संरक्षण इकाई, गिरिडीह के तत्वावधान में अनाथ, असहाय एवं सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर परिस्थितियों में रह रहे बच्चों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया।

Advertisement..

इस शिविर में तिसरी प्रखंड एवं आसपास के पंचायतों से बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए। कैंप के दौरान पात्र बच्चों के लिए आवेदन प्रपत्र भरे गए तथा अभिभावकों को स्पॉन्सरशिप योजना की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनीष कुमार, अंचल अधिकारी श्री अखिलेश प्रसाद, उप-प्रमुख श्री बैजू मरांडी, श्रीमती माला सिन्हा, श्री रिंकू बरनवाल, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री जीतू कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

IMG-20250603-WA0002

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना का उद्देश्य ऐसे बच्चों को आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग प्रदान करना है, जो पारिवारिक संकट, अभिभावक के अभाव अथवा अत्यधिक गरीबी के कारण शिक्षा, पोषण और देखभाल से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से पात्र बच्चों की पहचान कर उन्हें नियमित सहायता से जोड़ा जाएगा तथा सभी आवेदनों की जांच के उपरांत नियमानुसार लाभ प्रदान किया जाएगा।

 

 

प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह स्पॉन्सरशिप योजना विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है, जो अनाथ हैं, जिनके सिंगल पेरेंट्स हैं, जिनके पिता का देहांत गंभीर बीमारी के कारण हो चुका है अथवा जो किसी मामले में लंबे समय से कारावास में बंद हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता देकर उनकी शिक्षा, पोषण और देखभाल को निरंतर बनाए रखना है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

 

जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने कार्यक्रम की विषय-वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के माध्यम से बच्चों को उनके परिवार में रहते हुए सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे संस्थागत देखभाल में जाने से बच सकें। उन्होंने कहा कि यह योजना बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समग्र विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी पहल है।आवेदन प्रक्रिया में अभिभावकों को मार्गदर्शन, दस्तावेज संकलन एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Advertisement

कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री योगेन्द्र यादव, संरक्षण पदाधिकारी (PO NIC)  अर्चना कुमारी, श्री रवींद्र कुमार सिन्हा, श्रीमती शोभा कुमारी एवं श्री अनिल कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को स्पॉन्सरशिप योजना से संबंधित प्रक्रिया, शर्तों एवं आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी तथा बताया कि सभी पात्र बच्चों को नियमानुसार योजना का लाभ दिया जाएगा। कैंप के सफल आयोजन में श्री विकास पाण्डेय, राजेश वर्मा, मथुरा प्रसाद ने सक्रिय भूमिका निभाई और लाभुकों को आवेदन भरने, दस्तावेज संकलन एवं मार्गदर्शन में सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की कि वे स्पॉन्सरशिप योजना से जुड़े अधिक से अधिक पात्र बच्चों को आगे लाएँ तथा बच्चों की शिक्षा एवं संरक्षण से संबंधित किसी भी समस्या की जानकारी समय पर जिला बाल संरक्षण इकाई को दें। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page