सीतापुर। जनपद के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्तीपुरवा में प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर हामाई (महामाई) मंदिर के पास जंगल में रविवार सुबह एक पेड़ से युवक और युवती के शव लटके मिलने से हड़कंप मच गया।

मृतकों की पहचान खुशीराम (22) और मोहिनी (19) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शनिवार रात दोनों ने घर पर साथ खाना खाया और सोने चले गए थे। रविवार सुबह करीब पांच बजे दोनों घर से बाहर निकले, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, इसी दौरान मंदिर के पास पेड़ से दोनों के शव लटके होने की सूचना मिली।

पुलिस के मुताबिक दोनों के शव एक ही रस्सी के दो अलग-अलग फंदों से लटके हुए थे। मोहिनी के पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, लेकिन पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ हत्या की आशंका को भी ध्यान में रखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि खुशीराम और मोहिनी आपस में पट्टीदार थे और पिछले करीब तीन वर्षों से प्रेम संबंध में थे। रिश्तेदारी के कारण दोनों के परिवार शुरू में इस विवाह के लिए राजी नहीं थे। इसी वजह से 6 दिसंबर को दोनों ने गांव के पास महामाई मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। बाद में परिजनों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने मजबूरी में इस विवाह को स्वीकार कर लिया था।
सोमवार को गांव में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया, जिसे देखकर गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया। परिजन रो-रोकर बेहाल नजर आए और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम थी और चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।
न्यूज सोर्स: पत्रिका

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।